5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सूने मकानों का ताला तोड़कर चोर ने किया लाखों का माल पार

- सकरी थानांतर्गत दीनदयाल कॉलोनी परसदा की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. सकरी थानांतर्गत परसदा दीनदयाल कॉलोनी के 2 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोर ने सोने चांदी के जेवर और नकद समेत लाखों का माल पार कर दिया। सकरी पुलिस के अनुसार तखतपुर थानांतर्गत ग्राम सिलतरा निवासी अशोक कुमार नवरंग पिता प्रेमलाल दीनदयाल कॉलोनी परसदा में परिवार समेत रहते हैं। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे वे मकान में ताला लगाकर मुंगेली जिले के पथरिया अंतर्गत ग्राम बरछा स्थित मामा ससुर के घर चले गए थे। चोर ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी से सोने के टॉप्स, सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, बच्ची की पायल और नकद 15 हजार रुपए समेत एक लाख का माल पार कर दिया। 27 अगस्त को वापस घर पहुंचने पर अशोक को मकान का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा मिला। आलमारी खुली थी और सोने चांदी के जेवर और नकद चोरी हो गए थे।

तीज त्योहार मनाने गए स्कूल कर्मचारी के घर हुई चोरी
परसदा दीनदयाल कॉलोनी निवासी हरकेश कुमार नवरंग पिता चन्द्रकुमार एक निजी स्कूल में सुपरवाइजर हैं। 22 अगस्त को वे मकान में ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ गृहग्राम खैरझीटी, पथरिया चले गए थे। चोर ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी से 1500 रुपए नकद और एक मोबाइल समेत हजारों का माल पार कर दिया। 25 अगस्त को गांव से वापस आने पर हरकेश को चोरी होने की जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।