
पुलिस की सप्राइज चेकिंग में चोरो की सेंध,, चार दुकान से 4 लाख से अधिक की चोरी.. जांच के लिए छोड़ गए ताला तोड़ने वाला सब्बल
बिलासपुर. देर रात तक अनावश्यक घूमने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात के नियमों का उलंघन करने वालो को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सप्राइज किया। दूसरी तरफ पुलिस की चाक चौबंद चेकिंग व्यवस्था को भेजते हुए चोरो ने आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की ही सप्राइज कर दिया।
शहरी क्षेत्र में चोरो ने आधा दर्जन दुकान से लगभग साढे चार लाख की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार करने जांच का हवाला दे रही है। शुक्रवार रात चोरो ने शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित शो रूम, मेडिकल स्टोर के साथ ही शनिचरी बाजार की तंग गली में स्थित मसाला दुकान को अपना निशाना बनाया।
शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में कहे जाने वाले अग्रसेन जहां दिन व रात दोनों ही समय लोगो की चहल कदमी रहती है, वहां स्थित टाइटन शो रूम, कामेश ट्रेडर्स व शूज शो रूम में लाखो की चोरी की अंजाम देकर पुलिस को सप्राइज तो किया ही साथ ही रात्री गस्त की पोल भी खोल कर रख दी।
चोरो ने अग्रसेन चौक स्थित टाइटन शो रूम में छत के रास्ते दाखिल हुए। जीएस होरा पिता के शो रूम में दाखिल 1 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया। उसके बाद चोर गोपी बजाज के कामेश ट्रेडर्स में दाखिल हुए और 2 लाख 75 हजार नगद की चोरी की।
चोरो का तीसरा निशाना बना शूज हाउस बना जहां चोरो ने गल्ले पर रखे 45 हजार पार कर दिया। शुक्रवार रात चार शो रूम में हुई चोरी की वारदात में पुलिस के अनुसार चोरो ने 4 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया दिया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को अधिकांश शो रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सिविल लाइन पुलिस ने शूज हाउस संचालक पंकज गांधी की शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज कर मामले में जांच का हवाला दे रही है।
रेड क्रास सोसयटी में 47 हजार से अधिक की चोरी
देवरीखुर्द निवासी दिनेश कुमार पिता शिवनाथ प्रसाद राठौर (48) बुधवारी बाजार में रेडक्रास सोसायटी चलाते है। शुक्रवार रात चोरो ने मेडिकल दुकान में सामान बिक्री की रकम 40 हजार 66 रुपए व गल्ले के नीचे छिपा कर रखे 7 हजार नगद चोरी कर ले गए। घटना का पता संचालक को शनिवार सुबह चला जब पडोसी पान ठेला संचालक ने बताया कि चोरो ने शटर अटास कर चोरी की है। सूचना के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने में अपराध दर्ज कराया है।
मसाला दुकान से 15 हजार की चोरी
शनिचरी बाजार स्थित मसाला दुकान संचालक श्रीधर वाधवानी ने बताया कि चोर उनकी दुकान में छत के रास्ते दाखिल हुए गल्ले में रखे 8 हजार नगद व 7 हजार मुल्य के मसाले ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी का पता चला। दिन भर की मसक्कत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज करने की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि उनके दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना हुई है।
श्रीराम कपड़ा मार्केट में इसी पैंटन में हुई थी साढे 6 लाख की चोरी
अग्रसेन चौक स्थित श्रीराम कपड़ा मार्केट में लगभग 8 दिन पूर्व चोरो ने निर्माणाधीन दुकान के रास्ते छत पर पहुंचे थे और चार दुकान फैशन हाउस, चादर शो रूम व अन्य दो कपड़ा दुकान से गल्ला तोड़ कर लगभग साढे 6 लाख की चोरी कर भाग निकले थे। पुलिस को एक युवक जो चुन्नी ओढ़े कैमरे की दिशा बदल रहा था फुटजे सीसीटीवी कैमरे से मिला था। पुलिस मामले में आज तक चोरो का पता नहीं लगा पाई।
एक्सपर्ट व्यू
डीवीआर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही दुकानदारो व घर मालिको को बाजार में उपलब्ध आधुनिक यूपीएस सिस्टम वाले कैमरे भी विकल्प के रूप में लगाने चाहिए। इससे डीवीआर चोरी होने की स्थिति में यूपीएस सिस्टम वाले कैमरो में लगे चिप से पुलिस को रिकार्डिंग मिल सकती है।
आशीष नायक, सीसीटीवी कैमरा एक्सपर्ट
अग्रसेन चौक की कुछ दुकानों में छत के रास्ते चोरो ने धावा बोला और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए। मामले में शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे व अन्य टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है।
राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी बिलासपुर शहर
Published on:
27 Aug 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
