21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव के साथ शक्ति का अद्भुत संयोग लेकर आ रही है इस बार की शिवरात्रि: बीके मंजू

शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में शिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि इस बार की शिवरात्रि विशेष है। क्योंकि इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है।

less than 1 minute read
Google source verification
This time Shivratri is bringing a wonderful combination of Shakti with Shiva

This time Shivratri is bringing a wonderful combination of Shakti with Shiva

बिलासपुर शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में शिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि इस बार की शिवरात्रि विशेष है। क्योंकि इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है। परमात्मा शिव ने माताओं बहनों को निमित्त बनाकर विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे है। आज ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व में नारी शक्ति द्वारा संचालित सबसे बडी संस्था है। बीके प्रीति ने कहा कि सभी मनुष्य आत्माओं का मूल घर परमधाम है जहाँ हम परमपिता परमात्मा के साथ रहते है। आत्मा इस दुनिया मे आने पर शरीर धारण कर सृष्टि नाटक मे अभिनय करती है। चार युगों का यह सृष्टि चक्र अब कलयुग के अंतिम चरण में है, जहां पवित्रता खोने और परमात्मा को भूलने के कारण पूरी दुनिया विनाश के कगार पर है। ऐसे समय मे परमात्मा अपने बच्चों को वापस घर ले जाने आये है। इस विनाश से डरने की बात नहीं बल्कि खुशी खुशी पवित्र बन घर वापस जाना है।
नंदीश्वर शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक ८ को
नंदीश्वर सार्वजनिक शिव मंदिर समिति की ओर से नूतन चौक सरकंडा के पास प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर महारुद्राभिषेक, भोग-भण्डारा का आयोजन किया गया है। महारुद्राभिषेक ब्रह्ममुहूर्त में 3 से 6 बजे सुबह तक होगा। भोग-भण्डारा सुबह 9 बजे से अनवरत रहेगा। इस अवसर पर मेले जैसा माहौल रहता है। उक्त जानकारी सचिव सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने दी।