
Raksha Bandhan 2023 : आज की रात ऐसे बांधें राखी, भगवान कृष्ण पर चढ़ाएं ये खास सामग्री, भाइयों की चमक जाएगी किस्मत
बिलासपुर. वैदिक पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी। लेकिन इसी के साथ भद्रा भी लग जाएगी। भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। भद्रा का समापन 30 अगस्त को रात के 9 बजकर 01 मिनट पर होगा। इसके बाद राखी बांधी जा सकेगी।
ऐसे बांधे रक्षाबंधन
ज्योतिषाचार्य पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि सबसे पहले स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और फिर मंदिर में रक्षाबंधन की थाल भगवान को समर्पित कर दें। एक राखी कृष्ण जी को और एक राखी गणेश जी को अर्पित करें। घर में बाल गोपाल हैं तो उन्हें अवश्य राखी बांधें। इसके बाद शुभ समय में भाई का मुख पूर्व या उत्तर की तरफ करते हुए बैठा लें। भाई और बहन अपने सिर पर कपड़ा से ढंक लें। तिलक लगाएं और राखी बांधें। फिर आरती करें और मीठा खिलाएं। सभी बड़ों का आशीर्वाद लें।
वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा 23 वें वर्ष वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन 30 अगस्त 2023 को स्थानीय विवेकानंद उद्यान, सिम्स चौक में सायं 5 बजे रखा गया है।मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग होंगे जबकि पर्यावरण विद डॉ ए के यदु अध्यक्षता करेंगे।
तथा विशेष अतिथि डॉ राघवेंद्र दुबे वरिष्ठ साहित्यकार एवं पर्यावरणविदो की उपस्थिति में होगा। नगर के समस्त पर्यावरण प्रेमियों की सहभागिता प्रार्थनीय है। यह सूचना बालगोविंद अग्रवाल सचिव, पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने दी है।
Published on:
30 Aug 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
