17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत

Road Accident In Chhattisgarh : तेज रफतार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है वही बाइक मृतक के साथ सवार महिला गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत

रायपुर . तेज रफतार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है वही बाइक मृतक के साथ सवार महिला गंभीर है। प्रार्थी महेतरु रजक ग्राम परसदा ने हिर्री थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढें : रायपुर की एयर हाेस्‍टेस की मुंबई में गला काटकर हत्या! वाशरूम में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को प्रथम सूचना देते हुए संजय कर्ष पिता कोदूराम कर्ष (39) सकर्रा हिर्री निवासी ने हिर्री पुलिस को बताया कि उसके मामा का बेटा मृतक दीपक रजक पिता महेतरु रजक (30) परसदा निवासी अपने मोटर सायकल से उसकी मां फगनी बाई कर्ष को लेकर अपने घर ग्राम परसदा जा रहा था।

यह भी पढें : हेड कॉन्स्टेबल ने मंदिर में खड़े होकर किया पेशाब, वायरल वीडियो देख आएगा गुस्सा, SSP ने की ये कार्रवाई

इसी बीच ग्राम अमसेना शमसान घाट के आगे बुटेना रोड के पास मोटर सायकल हिरो स्प्लेडर क्रमाक सीजी 10 बीएल 6395 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लपरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। एक्सीडेंट करने से दीपक रजक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं।