
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत
रायपुर . तेज रफतार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है वही बाइक मृतक के साथ सवार महिला गंभीर है। प्रार्थी महेतरु रजक ग्राम परसदा ने हिर्री थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को प्रथम सूचना देते हुए संजय कर्ष पिता कोदूराम कर्ष (39) सकर्रा हिर्री निवासी ने हिर्री पुलिस को बताया कि उसके मामा का बेटा मृतक दीपक रजक पिता महेतरु रजक (30) परसदा निवासी अपने मोटर सायकल से उसकी मां फगनी बाई कर्ष को लेकर अपने घर ग्राम परसदा जा रहा था।
इसी बीच ग्राम अमसेना शमसान घाट के आगे बुटेना रोड के पास मोटर सायकल हिरो स्प्लेडर क्रमाक सीजी 10 बीएल 6395 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लपरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। एक्सीडेंट करने से दीपक रजक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं।
Published on:
04 Sept 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
