
Train News: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने के प्रयास के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाना था।
इसके लिए 19 मार्च को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक निर्धारित किया गया था, जिसके चलते कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। लेकिन रेलवे ने अब रायपुर-बिलासपुर मेमू सहित 4 रद्द ट्रेनों के पुन: परिचालन का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 68862 - झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर, जिसे पहले बिलासपुर में ही समाप्त करने की घोषणा की गई थी, अब पुन: अपने पूरे मार्ग पर संचालित होगी।
साथ ही गाड़ी संख्या 68861 - गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, जिसे पहले बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना करने की योजना थी, अब पुन: अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 68719 - बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68728 - रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68734 - बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
गाड़ी संख्या 68733 - गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (19 मार्च 2025)
Published on:
19 Mar 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
