
जिले में अतिथि शिक्षक के 63 पद पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा, गौरेला व मरवाही विकासखंडों मंे संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि १७ जुलाई है। (job vacancy in government school)
स्कूल शिक्षा विभाग (chhattisgarh school education department) द्वारा बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही विकासखंडों में संचालित होने वाले शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों (government higher secondary school) में 63 रिक्त पदों हेतु अतिथि शिक्षक की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। जिसमें अंग्रेजी विषय के लिए 14, गणित के लिए 18, भौतिक के लिए 06, रसायन के लिए 09, जीव विज्ञान के लिए 10 एवं वाणिज्य के लिए 06 अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त हैं। उक्त पद के लिए स्नातकोत्तर उपाधि एवं बीएड किए हुए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर या शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिले की वेबसाइट पर जानकारी हासिल की जा सकती है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
Published on:
07 Jul 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
