
बिलासपुर . पुराने बस स्टैण्ड के पास टेलीफोन एक्सचेंज रोड में नाली निर्माण कार्य में देर को लेकर व्यापारी और ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। नाराज व्यापारियों ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम हटवाने को लेकर सिविल लाइन टीआई नसर सिद्दकी और व्यापारी ब्रजेश छाबड़ा के बीच झूमाझटकी हो गई। दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ। टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर पुराना बस स्टैण्ड तक नाली का निर्माण चल रहा है। ठेकेदार रितेश ठाकुर द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर यहां के व्यापारी बेहद नाराज चल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। नाला खुला होने के कारण दुकान में आने वाले दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। मोतीलाल काम्प्लेक्स के संचालक ब्रजेश कछवाहा और ठेकेदार के बीच नाली का पटरा हटाने को लेकर विवाद हो गया। व्यापारियों ने नाली निर्माण कार्य बंद कराने को लेकर चक्काजाम कर दिया, जिसका समर्थन करने एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी अमितेश राय, अभिषेक, अनिल, सोहराब, अमित दुबे सहित अन्य लोग हंगामा करने लगे। चक्काजाम करने की जानकारी सिविल लाइन टीआई नसर सिद्दकी को दी गई।
नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार, नगर निगम अफसर और व्यापारियों के बीच विवाद ही चल रहा था। ब्रजेश कछवाहा और ठेकेदार रितेश एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे थे। टीआई नसर सिद्दकी ने ब्रजेश को चिल्लाने से मना किया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बताया जाता है व्यापारियों और टीआई के बीच सड़क में जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस के आक्रमक रवैए अपनाने से व्यापारी शांत पड़ गए। इसके बाद नगर निगम के कार्यपालन यंत्री अरुण शर्मा ने दुकान के सामने स्लैब लगाने का आश्वासन दिया। व्यापारी कछवाहा ने बताया बहस के दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी हो गई है।
अनिल कबाड़ी का सामान जब्त किया गया: पुराना बस स्टैण्ड के पास फिर से अनिल कबाड़ी द्वारा अपना व्यवसाय फैलाया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी अनिल कबाड़ी के सामान को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान कबाड़ी ने भारी विरोध किया, इसके बावजूद सामान को जब्ती बनाई गई। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कबाड़ी विवाद कर रहा था। उसे दोबारा सामान नहीं फैलाने की चेतावनी दी है।
गणेश नगर में ठेला हटाते विवाद हुआ: नेहरू नगर वार्ड 3 में सड़क किनारे ठेला हटाने को लेकर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा से व्यापारियों का विवाद हो गया। व्यापारी कार्रवाही का विरोध कर रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि सड़क के बाहर ठेला लगाया गया है, जिसे बिना मतलब का हटाया जा रहा है। नगर निगम ने यातायात में बाधित बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
Published on:
16 Jan 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
