Video: बिलासपुर जिले से पेट्रोल पंप के पास एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयकंर थी कि दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई। वहीं देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।
हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह खौफनाक मंजर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आया है। बता दें कि यह भयानक घटना बिलासपुर जिले सीपत थाना क्षेत्र में सीपत-गुड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास का है।