25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विकास निगम के अफसर का रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो, बिल पास करने के लिए मांग रहा था इतनी रकम

Bilaspur News : वन विकास निगम के कोटा परियोजना मंडल के दफ्तर में रिश्वतखोरी लेने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट्स एक ठेकेदार से पैसे लेनदेन की बातचीत का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
दफ्तर में खुलाआम रिश्वत मांग रहे अफसर का वायरल हुआ वीडियो, रकम कम मिलने पर कर रहा था ऐसी बातें

दफ्तर में खुलाआम रिश्वत मांग रहे अफसर का वायरल हुआ वीडियो, रकम कम मिलने पर कर रहा था ऐसी बातें

Bilaspur News : वन विकास निगम के कोटा परियोजना मंडल के दफ्तर में रिश्वतखोरी लेने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट्स एक ठेकेदार से पैसे लेनदेन की बातचीत का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। मंगला में क्षेत्र में स्थित वन विकास निगम के कार्यालय में हर काम के लिए रिश्वत लेने का खेल लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन मामला उजागर नहीं हो पाता था। अब एक वीडियो सामने आया, जिसमें यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट अश्वनी यादव काम के एवज में ठेकेदार से पैसा मांग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ठेकेदारों को पहले ही कितने रुपए देना है यह जानकारी दे दी जाती है।

यह भी पढ़े : साधू के भेष में आया ठगी, महिला को खेत ले जाकर कर दिया ऐसा कांड, फरार

बातचीत के दौरान अधिकारी ने यह भी कहा कि जितना बताया गया था, उतना ही देना है। इतने से काम नहीं चलेगा। इधर ठेकेदार 5 हजार में काम करा देना की बात कह रह, फिर भी असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट अश्वनी यादव नहीं मान रहा है। इसके बाद ठेकेदार कह रहा कि जब चेक क्लियर होने पर 2 हजार देने की बात कह रहा है। इस वीडियो में ठेकेदार यह भी कह रहा कि अपने पैसे के लिए ही पैसा देना पड़ रहा है। यह पूरा खेल दफ्तर में मौजूद विभाग में सिदार नाम के कर्मचारियों से करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह अकाउंटेंट बिल पास करने और अन्य सभी कार्यों के लिए पैसे मांगता है।

यह भी पढ़े : यहां 100 से ज्यादा युवा कांग्रेस में हुए शामिल, विधायक विक्रम मंडावी ने दिलाई सदस्यता