
वन विभाग की छापामार कार्रवाई में बीस से अधिक वनकर्मी शामिल
बिलासपुर . ग्राम पंचायत सेंवार में दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने चूना पत्थर खनन के बाद संबंधित गड्ढे को पाटने का वायदा किया था, लेकिन वायदा अब तक पूरा नहीं किया। इस ग्राम पंचायत में नेचुरल टारबांध के इर्द-गिर्द अनुपयोगी मलबे का ढेर लगा दिया गया। इससे बांध के नीचे लगभग 500 एकड़ रकबे को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसल को नुकसान हो गया।
बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंवार, ग्राम पंचायत भटगांव, ग्राम पंचायत बिटकुली, व ग्राम पंचायत कया में खेती की जमीन नेचुरल टारबांध के नीचे हिस्से में है। इस नेचुरल बांधा में दिलीप बिल्डकॉन ने अनुपयोगी मलबे का ढेर लगा दिया। यह ढेर अब भी मौजूद है। किसानों ने बताया कि बांध के मुहाने पर मलबा होने की वजह से पानी का भराव पर्याप्त नहीं हो सका। इससे किसानों को हर वर्ष नेचुरल तरीके से इस बांध से मिलने वाला पानी नहीं मिल सका। इस बार अल्पवर्षा की स्थिति थी, इसलिए भी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत थी। कंपनी की राजनीतिक पहुंच इतनी है कि वह शासन प्रशासन ने शिकायत करने में भी डर रहे हैं, उनका कहना है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, ऐसे में वह किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएं।
५00 एकड़ फसल चौपट
नेचुरल टार बांध से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते रहे हैं। लेकिन इस बार जगह-जगह मलबे का ढेर होने से पानी बांध तक नहीं पहुंचा। अल्पवर्षा और बांध से पानी नहीं मिलने से लगभग 500 एकड़ की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके लिए सीधे तौर पर खनन करनी वाली कंपनी जिम्मेदार है।
अंजू विजय सूर्यवंशी, जपं.सदस्य, बिल्हा।
पानी नहीं मिल सका
हर बारिश में बांध के नीचे के खेतों को धान की फसल के लिए पानी मिला करता था। लेकिन कंपनी ने यहां पर अपना अनुपयोगी मलबा डंप कर दिया। इस वजह से इस बार किसानों को फसल के लिए पानी नहीं मिल पाया। इससे क्षेत्र के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
लखनलाल टंडन, कृषक, सेंवार।
Published on:
18 Dec 2017 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
