18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: प्रदेश भर में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, उखड़े बैनर-पोस्टर और होर्डिंग, कई इलाकों में गुल रही बिजली

Weather News: प्रदेश भर में आंधी-तूफान के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ। कुछ सड़कों पर तो हालात ऐसे हो गए कि केवल एक लेन से ही दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव रही।

2 min read
Google source verification
Weather News: प्रदेश भर में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, उखड़े बैनर-पोस्टर और होर्डिंग, कई इलाकों में गुल रही बिजली

Weather News: दोपहर बाद बिलासपुर शहर में अचानक मौसम ने करवट ली और 3 बजे से तेज आंधी-तूफान ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, दीवारें गिर गईं और जगह-जगह बड़े होर्डिंग उड़कर गिर पड़े। पूरे शहर में 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Weather News: दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव

कुछ इलाकों में बिजली 7.15 बजे आई, बाकी कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा। जिससे रात में लाखों लोग अंधेरे में परेशान होते रहे। पेड़ों के गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ। कुछ सड़कों पर तो हालात ऐसे हो गए कि केवल एक लेन से ही दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव रही। विधायक अमर अग्रवाल के घर के सामने ज्वाली नाला पुल पर तीन से चार पेड़ गिर गए, जिससे सड़क बंद रही।

यह भी पढ़ें: CG News: सड़क पर रौशनी नहीं! छात्रों को आने-जाने में परेशानी, प्रशासन के तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं..

गोड़पारा क्षेत्र में एक विद्युत खंभा गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जबकि कृष्णा चौक (सरकंडा) में तेज हवाओं के कारण बड़ा होर्डिंग उखड़ गया। इसके अलावा रेलवे क्षेत्र, तोरवा और 27 खोली के पास भी पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित रहा। जांजगीर में ओले गिरने से रबी फसल पर असर पड़ा है।

जशपुर: चलती कार पर पेड़ गिरा, चालक की मौत

Weather News: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे स्टेट हाईवे बतौली-चराईडांड मार्ग पर तेज आंधी के दौरान एक चलती कार पर आम का पेड़ गिर गया। इस हादसे में कार चालक प्रदीप राम करमाली 40 वर्ष, निवासी रामगढ़ टोपा, झारखंड की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।