
पुरानी वेन का दरवाजा खुला तो चौक गई पुलिस.. डीजल चोरी के उपकरण लेकर वाहन तलाश रहा था चोर
बिलासपुर. नेशनल हाइवे में घूम कर भारी वाहनों से डीजल चोरी कर रहे 30 वर्षीय युवक को हिर्री पुलिस ने डीजल चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 385 लीटर डीजल कीमती लगभग 38 हजारप 5 सौ रुपए है। गिरफ्तार डीजल चोर को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
भोजपुरी टोल प्लाजा के पास एक वेन को रोक कर पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली तो वेन के अंदर डीजल से भरे जेरीकेन, चोरी का सामान मिला। वेन चालक से हिर्री पुलिस ने पूछताछ की संदेही ने अपना नाम कृष्णा पिता दिलीप कुमार राठौर (30) निवासी सकरी बटालियन के पास सकरी होना बताया।
पुलिस ने संदेही से वेन क्रमांक सीजी 12 जेड डी 1222 को जब्त कर डीजल संबंधी दस्तावेज की मांग की तो आरोपी डीजल खरीदी के संबंध में कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने हिर्री पुलिस ने 12 जेरीकेन में भरा 385 लीटर डीजल कीमती 38 हजार 5 सौ रूपए का डीजल जब्त कर 379 की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
26 May 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
