26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों को मिला सुनहरा मौका, इंटर्नशिप के तहत विदेश मंत्रालय में काम करने का मिलेगा मौका, अभी करें आवेदन

Internship In Foreign Ministry : विदेश मंत्रालय वर्ष 2023-24 के लिए एमईए (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर) में इंटर्नशिप कार्यक्रम का दूसरा संस्करण शुरू के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mea_.jpg

Internship In Foreign Ministry : विदेश मंत्रालय वर्ष 2023-24 के लिए एमईए (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर) में इंटर्नशिप कार्यक्रम का दूसरा संस्करण शुरू के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी है। 19 जनवरी को आवेदकों की चयनित सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 3 फरवरी को इंटरव्यू होगा और 9 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

बुनियादी लागतों को स्थगित करने के लिए प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रति माह 10 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के निवास राज्य या कॉलेज या विश्वविद्यालय से राज्य की राजधानी और दिल्ली के बीच प्रचलित इकोनॉमी क्लास हवाई किराए की सीमा के अधीन एक बार की हवाई यात्रा की लागत दी जाएगी।

साथ ही कहा गया है कि प्रशिक्षु अपनी इंटर्नशिप की अवधि के दौरान दिल्ली में रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी। खास बात यह है कि आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन की उठी अरथी, पति दहेज के लिए रोज करता था मारपीट, फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी

30 प्रशिक्षुओं को किया जाएगा नियुक्त

हर साल, 6-6 महीने की दो अवधियों में इंटर्नशिप की पेशकश की जाती है। अप्रैल से सितंबर और अक्टूबर से मार्च तक। प्रत्येक सत्र के दौरान मंत्रालय द्वारा अधिकतम 30 प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया जाएगा। जहां प्रत्येक प्रशिक्षु को शामिल किया जाएगा।

यह है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी, जिसमें आवेदन, जांच, चयन, प्रभाग का आवंटन, अधिसूचना, विस्तार और प्रमाणन पर किया जाएगा।