17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्स हॉस्पिटल में एक्स-रे फिल्म का संकट

सिम्स हॉस्पिटल  में एक्स-रे फिल्म खत्म हो गया है। दो दिनों से मरीजों को मजबूरन निजी संस्थानों में जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है एक्स-रे फिल्म मंगवाया गया है, जल्द ही यह उपलब्ध हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Mar 15, 2016

X-ray film crisis Sims in Hospital

X-ray film crisis Sims in Hospital

बिलासपुर.
सिम्स हॉस्पिटल में एक्स-रे फिल्म खत्म हो गया है। दो दिनों से मरीजों को मजबूरन निजी संस्थानों में जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है एक्स-रे फिल्म मंगवाया गया है, जल्द ही यह उपलब्ध हो जाएगा।

सिम्स में एक्स-रे फिल्म खत्म होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें निजी संस्थानों से अधिक कीमत पर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। रविवार को अवकाश के बाद एक्स-रे विभाग में सोमवार को संभाग भर से आए मरीजों की लाइन लगी रही। बाद में टेक्नीशियन उन्हें बताया कि फिल्म उपलब्ध नहीं है, इससे एक्स-रे जांच नहीं हो सकेगी। मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। कई लोगों ने निजी संस्थानों से एक्स-रे जांच करवाई।


मरीजों को समस्या

आपात स्थिति में आए मरीज हेमराज ठाकुर और इंद्र सिंह को कैजुअल्टी डॉक्टर ने तुरंत एक्स-रे करवाने के लिए कहा। तिमारदार मरीजों को उठाकर एक्स-रे रूम ले गए। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक्स-रे फिल्म खत्म हो चुकी है। परिजनों ने मरीजों को उठाकर सिम्स के सामने स्थित एक्सरे सेंटर पहुंचाया। वहां उनका एक्स-रे करवाया गया।


एक्स-रे फिल्म के लिए डिमांड लेटर भेजा गया था। अब तक सप्लाई नहीं हो सकी है। जैसे ही सप्लाई होती है एक्स-रे जांच शुरू कर दी जाएगी -
डॉ. आरके दास, प्रभारी एमएस सिम्स

ये भी पढ़ें

image