सिम्स में एक्स-रे फिल्म खत्म होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें निजी संस्थानों से अधिक कीमत पर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। रविवार को अवकाश के बाद एक्स-रे विभाग में सोमवार को संभाग भर से आए मरीजों की लाइन लगी रही। बाद में टेक्नीशियन उन्हें बताया कि फिल्म उपलब्ध नहीं है, इससे एक्स-रे जांच नहीं हो सकेगी। मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। कई लोगों ने निजी संस्थानों से एक्स-रे जांच करवाई।