मंशा है कि लोगों के नगदी खरीद-फरोख्त प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जाए और डिजिटल ट्रांजेक्शन का चस्का लगाया जाए। नोटबंदी के बाद कैश प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत लोगों को उत्सुक करने के लिए शुरू की गई है। विजेता का चयन रैंडम्ली सेलेक्ट किया जा रहा है। इसमें किसी का भी नंबर लग सकता है। अप्रैल में होने वाले बंपर ड्रॉ का पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा 50 लाख एवं तीसरा 25 लाख रुपए है।