बोकारो। झारखंड के बोकारो में सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरटिव के प्लांट नंबर-136 में मंगलवार रात एक बजे तक जमकर ड्रामा चला। संदिग्ध अवस्था में एक मकान से युवक और युवती को देखकर जमकर हंगामा किया। मकान मालिक और पुलिस के आने से पहले सभी को कमरे में बंद कर दिया गया।
जैसे ही पीसीआर गश्ती वैन पहुंची और फिर नजारा ही बदल गया, गश्ती दल में शामिल एएसआई ने जब मकान के सभी कमरे की जांच की तो पाया कि इस घर से नेटवर्किंग का काम चलता है। 60 से 70 लड़के विभिन्न कमरों में रहते हैं और इन सबके साथ रह रही है एक लड़की।
लड़की से पूछताछ की गई तो बताया कि एक लड़के ने रोजगार के वादे के साथ यहां बुलाया है। करीब पांच दिन से वह यहां
रह रही है। लड़की अपना घर बरवाअड्डा धनबाद बता रही हैं। उसने बताया कि वह अनाथ है। वहीं जिस लड़के पर लड़की के साथ छत पर रोमांस का आरोप मोहल्ले वालों ने लगाया था, उससे गश्ती पार्टी के दारोगा ने थप्पड़ों की बौझार के साथ पूछताछ की। इसके बाद में इंस्पेक्टर के आने के बाद सभी से पूछताछ हुई।
फिलहाल पुलिस लड़की को वहां से रात्रि में ही निकाल कर थाने ले आई। लड़की को रोजगार का प्रलोभन देकर यहां तक बुलाने वाले लड़के को भी पुलिस थाना लाई। स्थानीय लोग रियाहशी इलाके में इस तरह के कृत्य का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि पुलिस जांच कर मामला दर्ज करें।