बोकारो। हरला थाना क्षेत्र से हटिया मोड़ के पास रेलवे ठेका से जुड़े सेक्टर नौ निवासी वीरेन्द्र सिंह और उनके साले की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोहरे हत्याकांड के आरोपी आरजू मल्लिक को बोकारो पुलिस ने बिहार के जमुई जिला के अड़सार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी कट्टा और छह गोली बरामद की है। बता दें कि 27 जनवरी को रामू को बाईक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। रेलवे ठेकेदार जीजा वीरेन्द्र की मौत पर ही हो गयी थी, जबकि साले रामू की मौत इलाज के क्रम में रिम्स में तीन दिन बाद हो गयी थी।
पुलिस ने इस मामले में आरजू को कई बार बुलाकर पूछताछ की, लेकिन हर बार झांसा देने में कामयाब रहा। पुलिस ने माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित घर को कुर्क करने के साथ आधा दर्जन से अधिक बार बिहार के जमुई टाउन थाना इलाके के अड़सार स्थित उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह बचता रहा।
अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार आरजू पर 25 हजार रुपए का इनाम था। एसपी वाई एस रमेश ने गिरफ्तारी की अगुवाई कर रहे डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार को बुधवार को इनाम की राशि सौपी। इसके साथ ही इस टीम के सभी अधिकारी और सिपाही को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।