
power
बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल के न्यू पावर प्लांट की चिमनी से धूंआ निकलता देख वहां के लोगों में खुशी की लहर सी दौड़ गई। साथ ही अभियंताओं व कामगारों में हर्ष व्याप्त हो गया था। लेकिन यह कार्य नहीं बल्कि लाइटअप किया गया था।
जानकारी के अनुसार डीवीसी के बोकारो थर्मल में नवनिर्मित 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले बोकारो थर्मल न्यू पावर प्लांट में ए प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान प्रमोद कुमार ने कहा कि नए प्लाट से विद्युत उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया के तहत लाइटअप किया गया। अगस्त से इस पावर प्लाट से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
बी प्लांट के परियोजना प्रधान प्रमोद कुमार एवं मुख्य अभियंता जेपी सिंह ने की कहा कि पुराने बी प्लाट की सीएचपी यानी कोल हैंडलिंग प्लाट से ही अगस्त से इस प्लांट में विद्युत उत्पादन किया जाएगा। नए प्लांट के सीएचपी का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है।
Published on:
31 Mar 2015 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
