जिसे ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में एक ऐसा केमिकल बनाया गया है जो डैम के पास छिड़कने से डैम को सूखने से बचाया जा सकेगा। इस वर्ष बारिश कम होने से जल का स्तर काफी गिरा, जिससे पूरे देश में सूखे के आसार बन गए। आपको बता दें कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में सूखे का खासा असर देखने को मिला। जिसका सबसे अधिक खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। समय पर फसलों को पानी न मिलने से फसलें नष्ट हो गई, धान की फसल पीली पड़ गई।