27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 10 स्टार्स इस साल बॉलीवुड डेब्यू कर मचाएंगे सिल्वर स्क्रीन पर धमाल

इनमें से कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो पहले दूसरी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में पहली बार नजर आएंगे

3 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 23, 2018

Jhanvi ishaan and sara

Jhanvi ishaan and sara

अभी नया साल शुरू हुए केवल तीन ही महीने हुए हैं और हम 'पद्मावत', 'पैडमैन' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी कई हिट फिल्में देख चुके हैं जिसमें अक्षय कुमार , दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। जबकि बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म इस साल रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस साल करीब 10-15 नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इनमें से कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो पहले दूसरी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में पहली बार नजर आएंगे।

1. जाह्नवी कपूर : धड़क
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर,शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म करण जौहर निर्मित और शाशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी। यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है। इसमें ईशान, जाह्नवी से रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी।

2. ईशान खट्टर : धड़क
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी फिल्म 'धड़क' से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, वह पिछले साल माजिद मजीदी की फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' में अभिनय कर चुके हैं, लेकिन डेब्यू फिल्म 'धड़क' से करेंगे।

3. सारा अली खान : केदारनाथ
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपना डेब्यू अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से करने जा रही हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

4. दलकीर सलमान : कारवां
मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार दलकीर सलमान अब बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' से न्यूकमर मिथिला पालकर के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला निर्मित और आकाश खुराना निर्देशित होगी। 'कारवां' में इरफान खान भी हैं। यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। इसके अलावा दलकीर सलमान अनुजा चौहान की पुस्तक 'द जोया फैक्टर' पर बनने जा रही फिल्म में सोनम कपूर के अपोजिट नजर आएंगे।

5. प्रभास : साहो
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के बाद दुनियाभर में छाए साउथ स्टार प्रभास अब बॉलीवुड फिल्म 'साहो' से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक साइंस फिक्शन मूवी है जो तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में फिल्माई जाएगी। यह फिल्म अप्रेल में रिलीज होगी।

6. वरीना हुसैन : लवरात्रि
सलमान खान ने एक ट्वीट करते हुए घोषणा की थी कि मुझे एक लड़की मिल गई है। लेकिन कुछ समय बाद सलमान के दूसरे ट्वीट ने खुलासा किया कि वरीना हुसैन और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्रि' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इससे पहले वरीना कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म 'लवरात्रि' सितंबर में रिलीज होगी।

7. करण देओल : पल पल दिल के पास
पापा सनी देओल और दादा धर्मेन्द्र की तरह करण देओल अपनी डेब्यू फिल्म में एक एक्शन हीरो केकिरदार में नजर नहीं आएंगे। 'पल पल दिल के पास' सनी देओल द्वारा निर्मित और निर्देशित होगी। अभी रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

8. मिथिला पालकर : कारवां
अन्ना केंड्रिक के कप सॉन्ग से इंस्पायर होकर मिथिला ने एक वीडियो बनाया जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने 'गर्ल इन द सिटी' और 'लिटिल थिंग्स'जैसी वेब सीरीज में भी काम किया। मिथिला मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन अब वह बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

9. बनिता संधू : ऑक्टोबर
वरीना हुसैन की तरह विज्ञापनों में नजर आ चुकी बनिता संधू अब बॉलीवुड फिल्म 'ऑक्टोबर' से डेब्यू करेंगी। यह फिल्म शूजित सरकार द्वारा निर्देशित है जो अप्रेल में रिलीज होगी।

10. मौनी रॉय : गोल्ड
कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों में स्पेशल एपीयरेंस और कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकी अभिनेत्री मौनी रॉय फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को रीमा कागती निर्देशित कर रही हैं जो इसी साल 'स्वतंत्रता दिवस' पर रिलीज होगी। इसके अलावा मौनी 'ब्रह्मास्त्र और दबंग 3'में भी नजर आएंगी।