script100 years of cinema history of Kissing scene on screen | बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन, जिसने तोड़ा रिकार्ड मच गया था हंगामा | Patrika News

बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन, जिसने तोड़ा रिकार्ड मच गया था हंगामा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 07, 2021 11:14:36 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड में किसिंग सीन की शुरूआत देश की आजादी से पहले ही शुरू हुई थी। साल 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' में मशहूर अदाकारा देविका रानी ने चार मिनट लम्बा किसिंग सीन शूट करके हंगामा मचा दिया था

Kissing scene on screen
Kissing scene on screen

नई दिल्ली। बॉलीवुड में आज की फिल्मों के बारे में बात करें, तो हॉट सीन के बिना फिल्में अधुरी है। मेकर्स भी अपनी फिल्म (Kissing scene)को हिट बनाने के लिए किसिंग सीन को लेना जरूरी मानते हैं। आज की तारीख में सिल्वर स्क्रीन पर किसिंग सीन देना फ़िल्म की सफलता का एक बड़ा साधन बना हुआ है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्म बिना किसिंग सीन के सूट होती थी। उस दौरान इन सीन्स को पूरा करने के लिये 'बेडरूम सीन' देने के वक्त रोमांस को दो फूलों या पक्षी के जोड़ों के जरिए रुपहले पर्दे पर पेश किया जाता था, यहां तक कि ऐसे सीन्स को या तो प्रतिबंधित कर दिया जाता था या उन पर लोग कड़ी आपत्ति जताते थे।लेकिन आज के समय में 'किसिंग सीन' फिल्म की पहली जरूरत बन चुका है. 'किस' करना एक्टर-एक्ट्रेस के लिए मजबूरी बन चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.