31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’12th फेल’ के टूटे सपने, ऑस्कर 2024 की लिस्ट से हुई बाहर, इस इकलौती फिल्म ने बनाई जगह

12th Fail Movie: ऑस्कर्स 2024 की नॉमिनेशन्स लिस्ट आ गई हैं। विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' को अवॉर्ड नहीं मिलेगा। ये फिल्म बाहर हो गई है। इंडिया की इकलौती इस धांसू फिल्म ने एंट्री मारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
12th_failed_out_of_oscar_2024_nominations_film_kill_a_tiger_gets_nominated_96th_academy_awards.jpg

12वीं फेल हुई ऑस्कर की लिस्ट से बाहर

Oscars 2024 nominations: दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर के नॉमिनेशन की लिस्ट आ गई है। इसमें 321 फिल्मों में से केवल 265 फिल्मों ने ही जगह बनाई है। अफसोस की बात है कि जिस फिल्म से हर किसी को उम्मीद थी वो फिल्म लिस्ट से बाहर हो गई है 12वीं फेल और '2018' दोनों ही फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं हुई हैं।

12वीं फेल हुई ऑस्कर से बाहर
माना जा रहा था कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' को इस लिस्ट में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, साउथ की फिल्म '2018' भी बाहर हो गई है इन दोनों बड़ी फिल्मों को मात देकर इंडिया की एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ने धांसू एंट्री मारकर हर किसी को हैरान कर दिया है। निशा पाहूजा की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टू किल अ टाइगर' ने ऑस्कर्स 2024 की नॉमिनेशन्स लिस्ट में शानदार अपनी जगह बना ली है।

इस धांसू डॉक्यूमेंट्री को मिली जगह
साल 2024 में 'टू किल अ टाइगर' एक अकेली ऐसी फिल्म हैं, जिसे ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म के नॉमिनेट होने के पर इंडियन फैंस की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म के अलावा 4 और फीचर फिल्मों को इस लिस्ट में जगह मिली है।