
1920 और 'आदिपुरुष' की रेटिंग आई सामने
1920 Horrors of the Heart IMDb Rating: 23 जून को अविका गौर स्टारर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' रिलीज हुई। करीब 10 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छी परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 3.33 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, लेकिन आईएमडीबी (IMDb) पर फिल्म का क्या हाल है? क्या '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने बीते दिनों खूब चर्चा में रही प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष (Adipurush) को मात दी है? जानें इस रिपोर्ट में…
कितनी है आदिपुरुष की रेटिंग
बता दें कि आदिपुरुष की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 4.5 है। फिल्म को ये रेटिंग 92 हजार वोट्स के बाद मिली है। 25.4% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 11.9% ने फिल्म को 9 रेटिंग, 12.5% यूजर्स ने 8 रेटिंग, 2.1% ने 2 रेटिंग और 44.1% लोगों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है।
कितनी है 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की रेटिंग
आदिपुरुष के बाद बात फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसका हाल आदिपुरुष से भी बुरा है। फिल्म को 345 वोट्स के आधार पर 10 में से 3.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। फिल्म को 32.5% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 9% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 3.5% ने 3 रेटिंग, 7% ने 2 रेटिंग और 33.3% यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है।
IMDb रेटिंग से क्या समझते हैं?
IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website हैं जिसकी शुरूआत 1990 में 17 October को हुई थी। यह मुख्य रूप से एक Reviews Site है। जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और गेम जैसे कई चीजो Reviews किया जाता है जिसमें इन सभी चाजो को Rating मिलती है। IMDb Website पर मिलने वाली रेटिंग से ये पता चलता है कि कौन सी Movies फ्लॉप है और कौन सी सुपर हिट क्योकि इस साइट पर मिलने वाली रेटिंग Movies देखने वालो लोग देते हैं।
Published on:
26 Jun 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
