मुंबई। निर्माता निर्देशक पिछले कुछ सालों से हॉर फिल्में बनाने में मशगूल हैं। कई फिल्में आईं, लेकिन 1920 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब वो इसका सीक्वल 1920 लंदन लेकर आ रहे हैं। अभिनेता शरमन जोशी स्टारर फिल्म 1920 लंदन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर काफी डरावना है...काली रातों का सन्नाटा...रूह को कंपा देने वाली आवाजें... रोमांच से भरपूर है 1920 लंदन का ट्रेलर। जिन्हें हॉरर मूवी देखने को शौक है, उनके लिए बहुत ही मजेदार है 1920 लंदन का ट्रेलर।