
मुंबई। इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की "एक पहेली लीला" रिलीज हुई।
पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है। पहले ही
दिन 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली "एक पहेली लीला" का जादू दूसरे दिन भी
छाया रहा।
शुक्रवार यानि अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 5.30 करोड़ का बिजनेस
किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.20 करोड़ रूपए कमाए। इस हिसाब से सनी की फिल्म अब
तक 10.50 करोड़ रूपए कमा चुकी है। वीकेंड तक इसके 14-15 करोड़ रूपए के कलेक्शन की
उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि "एक पहेली लीला" ने ओपनिंग डे कलेक्शन के
मामले में अनुष्का शर्मा की "एनएच10" (3.35 करोड़), अमिताभ बच्चन की "शमिताभ" (3.50
करोड़) और सुशांत की "डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी" (4.20 करोड़) को मात दी।
Published on:
12 Apr 2015 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
