20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, सनी स्टारर “एक पहेली लीला” का 2 Days Collection

पहले ही दिन 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली "एक पहेली लीला" का जादू दूसरे दिन भी छाया रहा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Apr 12, 2015

मुंबई। इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की "एक पहेली लीला" रिलीज हुई।
पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है। पहले ही
दिन 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली "एक पहेली लीला" का जादू दूसरे दिन भी
छाया रहा।

शुक्रवार यानि अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 5.30 करोड़ का बिजनेस
किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.20 करोड़ रूपए कमाए। इस हिसाब से सनी की फिल्म अब
तक 10.50 करोड़ रूपए कमा चुकी है। वीकेंड तक इसके 14-15 करोड़ रूपए के कलेक्शन की
उम्मीद की जा रही है।

गौरतलब है कि "एक पहेली लीला" ने ओपनिंग डे कलेक्शन के
मामले में अनुष्का शर्मा की "एनएच10" (3.35 करोड़), अमिताभ बच्चन की "शमिताभ" (3.50
करोड़) और सुशांत की "डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी" (4.20 करोड़) को मात दी।

ये भी पढ़ें

image