26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी कपूर के इन 5 डिजाइनर कपड़ों ने इंटरनेट पर मचाया था हंगामा, एक में दिख गया था…

पिछले साल जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) जिस तरह एक स्टार के रूप में उभरी वो काबीले तारीफ थीं। उन्होंने फिल्म प्रमोशन्स शादियों और अवॅार्ड फंक्शन्स के दौरान जिस तरह अपने आपको कैरी किया वो देखने लायक था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 02, 2019

2018 Hot looks of Janhvi Kapoor viral pics

2018 Hot looks of Janhvi Kapoor viral pics

दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने पिछले साल 2018 में फिल्म धड़क (dhadak) से बॅालीवुड में डेब्यू किया। लोग तभी से उनके दीवाने हो गए हैं। एक्ट्रेस, यूथ के बीच काफी पॅापुलर हैं। जाह्नवी के इंस्टाग्राम (janhvi kapoor instagram) पर लोग करोड़ों में फॅालोअर्स हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज (janhvi kapoor photos and videos) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।

पिछले साल जाह्नवी जिस तरह एक स्टार के रूप में उभरी वो काबीले तारीफ थीं। उन्होंने फिल्म प्रमोशन और अवॅार्ड फंक्शन्स के दौरान जिस तरह अपने आपको कैरी किया वो देखने लायक था।

जाह्नवी ने 2018 में कई नए फैशन ट्रेंड्स को अंजाम दिया। उनकी डिजाइन ड्रेसेस देख लोग उनके दिवाने हो गए। कई तो ऐसी भी तस्वीरें थीं जो मीडिया पर आते ही झटके में वायरल हो गईं।

कहा जा सकता है कि जाह्नवी अब स्टार फेस के रूप में उभरने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। कुछ वक्त पहले जब कुछ कुछ होता की एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने ग्रीन रंग का वनपीस पहना था तो सभी की नजरें उन्ही पर टिक गई थीं।

जाह्नवी कपूर का कॅरियर

अगर एक्ट्रेस के कॅरियर की बात की जाए तो धड़क के बाद जल्द ही जाह्नवी करण जौहर की ही फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। इसी के साथ इन दिनों वह पॅायलेट गुंजन सक्सेना की बॅायोपिक में भी काम कर रही हैं।