20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दुनिया शाहरुख और दीपिका को जानती है, नरोत्तम मिश्रा को नहीं’, आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रही है ये लाइन?

पूरी दुनिया इस समय फीफा विश्व कप 2022 के जश्न में डूबी हुई है। हर कोई रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 खेला गया। इसमें लियोनेस मेस्सी (Lionel Messi) की टीम ने बाजी मारी ली है। अब दीपिका और शाहरुख खान का नाम ट्विटर पर जोरों से घूम रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 19, 2022

 shah rukh and deepika

shah rukh and deepika

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं।

इस फिनाले मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें कतर पहुंचे। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए, लेकिन मजे की बात ये हैं कि इनमें से शाहरुख और दीपिका का नाम ट्विटर पर तेजी से घूम रहा है।

दरअसल दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग की वजह से कुछ संगठनों और लोगों की नजरों में घिरे हुए हैं और ट्रोल किए जा रहे हैं। लेकिन फैंस ने मैच के बाद शाहरुख और दीपिका को ट्रेंड करवा दिया। इन दोनों के नाम के साथ एक लाइन भी वायरल हो रही है। ये लाइन है - ''दुनिया शाहरुख और दीपिका को जानती है, नरोत्तम मिश्रा को नहीं।''

यह भी पढ़ें- फीफा क्लोजिंग सेरिमनी में दिखा नोरा फतेही का जलवा

इसके बाद दोनों के नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब आप सो चरहे होंगे कि आखिर नरोत्तम मिश्रा का नाम बीच में क्यों आ रहा है तो आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री हैं और उन्होंने बेशर्म रंग गाने पर इसलिए आपत्ति जताई थी क्योंकि उसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है।

उन्होंने कहा था कि इससे उनकी हिंदू होने के नाते भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने धमकी दी थी कि गाने में बदलाव किए जाएं वरना वो फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। इसीलिए एक्टर के फैंस उनकी तुलना दोनों से कर रहे हैं।

बात करें फिल्म पठान की तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल मे हैं। पठान अगले साल 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स