24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 साल की हुई साराअली खान, भाई के साथ बिकिनी में फोटोशूट तो इन विवादों को लेकर चर्चा में आई थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही है। सारा अपनी फिल्मों के साथ ही विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। सारा को बॉलीवुड में अभी इतना वक्त नहीं हुआ है पर इनका विवादों से नाता काफी गहरा नजर आता हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 12, 2021

sara-ali-khan_155547529660.jpg

बीटाउन की एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम समय में सफलता के मुकाम को छू लिया है। सारा अली खान ने बॉलीवुड में केदारनाथ फिल्म के साथ कदम रखा था, जिसके बाद से ही सारा हर किसी के दिल पर राज करती है। सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही है। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड फ़ोटो और फनी विडियो से अपने फैंस को लुभाती रहती है। गैरतलब है कि सारा 26 साल की हो गयी है। जिनता सारा का नाम उनकी फिल्मों के लिए है उतना है उनका नाम कई विवादों में भी जुड़ा है या यूं कहे कि छोटी सी उम्र में भी सारा अली खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। सारा अब तक कई विवादों में फस चुकी है, तो चलिए आज हम आपको बताते है उन विवादों के बारे में।

भाई के साथ जब बिकिनी में नजर आयी सारा अली खान

पटौदी खानदान की लाड़ली सारा अली खान ने बोल्ड अंदाज में बिकिनी पहनकर अपने भाई अब्राहम को बर्थडे विश किया था, जिसको कई लोगों द्वारा पसंद किया गया था तो यह बात उनके कुछ चाहने वालों को रास नहीं आयी थी, जिसकों लेकर सारा की खूब आलोचना हुयी थी।

सुशांत के साथ ड्रग्स लेने का आरोप

सुशांत की मौत के बाद जब NCB ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की तो रिया चक्रवर्ती ने बताया कि 2018 में थाईलैंड जर्नी के दौरान सारा अली खान ने सुशांत सिंह के साथ ड्रग्स लिया था। जिसके बाद NCB ने सारा अलीखान को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था और वह की दिनों तक कानूनी शिकंजे में भी रही थी।

सारा अलीखान ने कार्तिक को लेकर दिया बड़ा वयान

सारा अलीखान करन जौहर के पॉपूलर शो ' कॉफी विद करन' में अपने पिता सैफ अलीखान के साथ पहुँची थी। उस वक्त सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया और उनके साथ डेट पर जाने की बात भी दर्शकों को बताई, जिसके बाद इस बात की भी लोगों ने काफ़ी आलोचना की थी।

काशी विश्वनाथ विवाद

बीते वर्ष सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँची थी। जहाँ ऊन्होने बाकी लोगों की तरह काशी विश्वनाथ के दर्शन व पूजन भी की थी। यह बात काफी लोगों को पसंद नहीं आयी और इसे लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था। काशी विकास समिति के महासचिव चंद्रशेखर ने मामले की जांच करने की मांग की तो काशी के कुछ पुरोहितों ने इसकी आलोचना की थी, तो कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि पुजारियों न पैसे के लालच में सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा के साथ खिलवाड़ किया है।

कामाख्या देवी मंदिर विवाद

वहीं सारा अलीखान हर बार की तरह ही कुछ समय पहले असम की कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुँची थी। जिसकी फ़ोटो सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसकों देखकर लोग भड़क गए और उनसे कई धर्म को लेकर सवाल भी किए, लोगों ने उनसे पूछा था हिंदू या मुस्लिम, इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था।