24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील दृश्यों की भरमार के चलते भारत में बैन हैं ये तीन फिल्में लेकिन यूट्यूब पर खूब देखी जा रहीं..

इन फिल्मों में कुछ ऐसे बोल्ड और आपत्तिजनक सीन हैं, जिनकी वजह से इनको देश में बैन किया गया

2 min read
Google source verification
bold movies banned

bold movies banned

आजकल फिल्मों में बोल्ड सीन होना आम बात है लेकिन कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी भी जो हैं सेंसर बोर्ड की वजह से देश में बैन हैं। इन फिल्मों में कुछ ऐसे बोल्ड और आपत्तिजनक सीन हैं, जिनकी वजह से इनको देश में बैन किया गया। इसके बावजूद ये यूट्यूब पर खूब देखी जा रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही तीन फिल्मों के बारे में।

द पेंटेड हाउस:
2015 में बनी फिल्म को अश्लील कंटेट के चलते बैन कर दिया गया था,जिसका नाम था 'The painted house'। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को देखते ही सेंसर बोर्ड ने इसे तुरंत बैन कर दिया था। ये फिल्म एक बुजुर्ग शख्स और एक जवान लड़की के बीच संबंधों को लेकर बनाई गई थी। लेकिन यह यूट्यूब पर काफी देखी जा रही है। यूट्यूब पर यह फिल्म टाइपराइटर के नाम से मौजूद है।

अनफ्रीडम:
यह फिल्म साल 2015 में बनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बैन कर दिया था। समलैंगिक रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में अश्लील कंटेंट का भंडार था, जिसके चलते इसे बैन कर दिया गया। बैन होने के बाद भी ये फिल्म यूट्यूब पर छोटे छोटे वीडियो में मौजूद है।

कामसूत्र 3D:
रूपेश पोल द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'कामसूत्र 3D' को भी अश्लील कंटेट के चलते बैन कर दिया गया था। इस मूवी में पहले शर्लीन चोपड़ा ने काम किया था और फ़िल्म के टीजर में भी शर्लिन को दिखाया गया था। लेकिन कुछ विवाद के चलते शर्लिन ने फिल्म छोड़ दी थी। इस फिल्म में आपत्तिजनक सीन होने की वजह से यह भारत मे बैन है, मगर फिल्म छोटे छोटे हिस्सो में यूट्यूब पर मौजूद है।