15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: फिर दिखेंगे इडियट्स,  बनेगा ‘थ्री इडियट्स’ का सीक्वल 

'साला खड़ूस' के प्रमोशन के दौरान निर्देशक राजू हिरानी ने 'थ्री इडियट्स' का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर की। कहा, उनके मन में कहानी का आइडिया भी गया गया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 28, 2016

raju hirani

raju hirani

दिल्ली। युवाओं की ऑल टाइम फेवरिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' का बनाने की खबर है। यदि ऐसा होता है, तो दर्शकों को एक बार फिर पर्दे पर इडियट्स का कमाल देखने को मिलेगा। लेखक-निर्देशक राजू हिरानी ने इसका सीक्वल बनाने का संकेत दे दिया है। यह बात आमिर खान ने कही है। दरअसल दिल्ली में फिल्म 'साला खड़ूस' के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया गया। इस मौके पर राजू और आर माधवन के अलावा आमिर खान भी मौजूद थे।

आमिर ने बताया कि राजू के दिमाग में कुछ अच्छा आया है। उसने मुझे हिंट दिया है और मैं आपको हिंट दे रहा हूं कि '3 इडियट्स' का सीक्वल बनाने की उधेड़बुन शुरू हो गई है, लेकिन सबकुछ राजू की कहानी और स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। राजू हिरानी ने कहा- आमिर का कहना सही है। मेरे दिमाग में कुछ आइडिया आया है और मैंने आमिर के साथ इसे साझा किया है, लेकिन अभी सिर्फ खयाल आया है। उम्मीद है कि इस पर काम करेंगे।

गौरतलब है कि फिल्म '3इडियट्स' में एजुकेशन सिस्टम की पोल खोली गई थी कि किस तरह स्टूडेंट्स के ऊपर उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर उन्हें वह पढऩे के लिए मजबूर किया जाता है, जो वह चाहता ही नहीं। फिल्म का एक डायलॉग असरदार था- काबिल बनने के लिए पढ़ो, कामयाबी खुद ही पीछे भागेगी। ऐसे बहुत सारे डायलॉग हैं, जो प्रभावित करते हैं। उल्लेखनीय है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली फिल्म थी।

ये भी पढ़ें

image