26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘दिल’ के 30 साल पूरे, Madhuri Dixit ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, डांटते थे इंद्रकुमार

1990 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। आज भी इसके गाने लोकप्रिय हैं। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर माधुरी (Madhuri) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्म से कुछ अनदेखी तस्वीरें (Unseen Pics) शेयर की।

2 min read
Google source verification
30 years of Movie Dil: Madhuri dixit share unseen pics

माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'दिल' की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। 1990 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। आज भी इसके गाने लोकप्रिय हैं। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर फिल्म से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की।

30 years of Movie Dil: Madhuri dixit share unseen pics

माधुरी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'दिल को 30 साल हो गए। आमिर खान के साथ काम करना कितना मजेदार था।' साथ ही उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया।

30 years of Movie Dil: Madhuri dixit share unseen pics

माधुरी ने बताया कि जब वे फिल्म के सेट पर शरारत करते थे तो इंद्र कुमार उन्हें बहुत डांटते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

30 years of Movie Dil: Madhuri dixit share unseen pics

बता दे कि फिल्म 'दिल' वर्ष 1990 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। बाद में इसे ओड़िया और तेलुगु भाषाओं में भी बनाया गया।

30 years of Movie Dil: Madhuri dixit share unseen pics

वहीं इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आई थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।