5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो बदनसीब स्टार्स जिन्हें अपनी पहली मूवी पर नहीं मिला मां का आशीर्वाद, गम में एक तो लेने लगा था ड्रग्स

बॅालीवुड में भी कई ऐसी स्टार्स हैं जिनकी मां अपने बच्चों को फिल्मों में नहीं देख पाई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 04, 2019

वो बदनसीब स्टार्स जिन्हें अपनी पहली मूवी पर नहीं मिला मां का आशीर्वाद, गम में एक तो लेने लगा था ड्रग्स

वो बदनसीब स्टार्स जिन्हें अपनी पहली मूवी पर नहीं मिला मां का आशीर्वाद, गम में एक तो लेने लगा था ड्रग्स

हर मां का ख्वाब होता है की जब उनका बच्चा बड़ा हो तो वह उन्हें तरक्की करते हुए देख पाए। कॅरियर की ऊंचाई पर बच्चे के पहुंचने के बाद वह उसके साथ हो। लेकिन अफसोस कई माताओं का ये ख्वाब अधूरा रह जाता है। बॅालीवुड में भी कई ऐसी स्टार्स हैं जिनकी मां अपने बच्चों को फिल्मों में नहीं देख पाई।

संजय दत्त:

सुनील दत्त और नरगिस हमेशा से संजय दत्त को बॉलीवुड में सफल होते देखना चाहते थे। लेकिन संजू की डेब्यू फिल्म से पहले ही नरगिस ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। मां की मौत का संजय को ऐसा गहरा सदमा लगा था की वह ड्रग्स की लत का शिकार हो गए थे।

शाहरुख खान:

शाहरुख़ खान ने अपने शुरुआती कॅरियर में कई मुश्किलों का सामना किया। वह अक्सर अपनी बातों में इस बात ता जिक्र करते हैं की वे अपनी मां के बेहद करीब थे। लेकिन अफसोस उनकी मां ने साल 1991 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। जबकि शाहरुख़ की पहली फिल्म ‘दीवाना’ साल 1992 में रिलीज हुई थी।

अर्जुन कपूर:

फिल्ममेकर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब थे। अर्जुन की पहली फिल्म ‘इश्क्जादे’ रिलीज होने से पहले ही उनकी मां मोना कपूर उनका साथ छोड़ कर चली गयीं थी।

जाह्नवी कपूर:

दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी भी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’नहीं देख पाई थी। जाह्नवी की मां ने फिल्म रिलीज के पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया था।