
Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda
इस हफ्ते कॉमेडी जोनर की फिल्म वीरे की वैडिंग रिलीज हो चुकी है। फिल्म में फुकरे स्टार पुलकित सम्राट और फिल्म 'शादी में जरुर आना' की एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा ने अभिनय किया है। इसके अलावा जिमी शेरगिल ने भी अपने अभिनय से फिल्म में भरपूर मसाला डाला है।
इन 4 कारणों से आप ये फिल्म देख सकते हैं-
जिमी शेरगिल- बता दें कि फिल्म में जिमी, पुलकित सम्राट यानि की वीर के बड़े भाई 'बल्ली' की भूमिका में है, जो फिल्म में अपने भाई को लड़की दिलाने के लिए जी जान लगा देता है। फिल्म में जिमी की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।
संवाद- फिल्म के ट्रैलर में उभर कर जो चीज सामने आई वो थी फिल्म के संवाद। फिल्म में सभी कलाकारों के गजब के डायलाग्स है। जैसे - लड़कियों के पीछे ज्यादा नही भागना चाहिए, लौटना मुश्किल हो जाता है। एेसे ही कुछ संवादों फिल्म को और रोचक बनाते है।
पारिवारिक फिल्म- बॉलवुड में एक लंबे समय से कॉमेडी जोनर की पारिवारिक फिल्म नदारद है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म के बाद वो कमी भी पूरी हो जाएगी।
बताते चले कि फिल्म की कहानी वीर और गीत के इर्द गिर्द ही घूमती है। फिल्म में वीर दिल्ली का एक दिलफेक लड़के के किरदार में है जो हमेशा दूसरों की मदद में लगा रहता है। उसके इस आदत की वजह से गीत उससे नाराज होकर चली जाती है और शादी से साफ इनकार कर देती है। इसके बाद शुरु होता है लड़की को मनाने की कोशिश लेकिन वीर और गीत के परिवार के बीच भी छत्तीस का आंकड़ा आ जाता है। लेकिन लड़की को मनाने की कोशिश जारी रहती है।
Published on:
02 Mar 2018 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
