
बड़े नखरीले हैं ये 5 सितारे, फिल्म साइन करने से पहले रख देते हैं अपनी ये 5 खास शर्ते, पूरी नहीं हो तो छोड़ देते हैं फिल्म
बॅालीवुड स्टार्स का स्टार्डम किसी से नहीं छिपा। आए दिन स्टार्स की फैंस से मुलाकात के वक्त की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं जब स्टार्स उनसे रूड होते दिखाई देते हैं। लेकिन केवल फैंस ही नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स को भी कई बार स्टार्स के टैंट्रम छेलने पड़ते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी के बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें अपनी शर्तों पर काम करना पसंद हैं। अगर उनकी कही हुई मांग पूरी नहीं होती तो स्टार्स फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं। तो आइए आपको बतातें हैं उन शर्तों के बारे में...
सलमान खान (salman khan )
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अब तक के कॅरियर में कभी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं दिया है।वह किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले नो किसिंग सीन की डिमांड करते हैं।
करीना कपूर खान ( kareena kapoor )
बॅालीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान फिल्म साइन करने से पहले शर्त रखती है कि वह ए कैटेगरी के एक्टर्स के साथ काम करेगी यानि वह फ्लॉप एक्टर्स के साथ काम नहीं करती।
अक्षय कुमार ( akshay kumar )
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार अपने रूटीन को लेकर बहुत कट्टर हैं। क्या आप जानते हैं वह फिल्म साइन करने से पहले ही बोल देते हैं कि वे रात तक काम नहीं करेंगे और हफ्ते में एक दिन रविवार को छुट्टी लेंगे वे एक दिन अपना समय परिवार और बच्चों के साथ बिताना पसंद करते हैं।
ऋतिक रोशन ( hrithik roshan )
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम स्टार ऋतिक रोशन हमेशा एक ही डिमांड होती है कि वह जहां भी शूट करें उस लोकेशन पर बेस्ट जिम की सुविधा होनी चाहिए। इसी के साथ वह अपना कुक भी साथ में रखते है।
आमिर खान ( aamir khan )
मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान फिल्म साइन करने से पहले यह शर्त रखते है कि वे लो एंगल शॉट नहीं करेंगे, उन्हें एंगल शॉट करना पसंद नहीं हैं।
Published on:
13 Sept 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
