
सनी देओल की दमदार फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में ही इतना दम है, तो फिल्म में क्या होने वाला है, ये ही सोच कर फैंस बेहद उत्साहित हैं। हम बता रहें हैं फिल्म के ट्रेलर में दिखाए ऐसे 5 डायलॉग्स जो फैंस का दिल जीत गए हैं...
'Gadar' के 10 जबरदस्त डायलॉग्स
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सकीना और तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान पहुंच जाता है, अब वो कैसे पहुंचता है ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा, लेकिन ट्रेलर में सनी देओल जिस तरह से अपनी सक्कू से वादा करते दिख रहे हैं 'तू फिकर न कर, मैं तेरे जीते को लेकर आऊंगा' वो बेमिसाल है।
जीते अपने पापा तारा सिंह को लेकर काफी श्योर है कि पापा उसे पाकिस्तान लेने जरूर आएंगे, ऐस में फिल्म के ट्रेलर में जो सीन दिखाया गया है उसमें जीते का डायलॉग काफी दमदार है- 'नमाज पढ़ने जा रहे हैं ना आप, अपने लिए दुआ मांग लेना कि मेरा बाप्पे यहां ना आए..'
भई.. जीते यहीं नहीं रुकता आगे वो बोलता है- ''क्योंकि अगर वो यहां आ गया ना तो तेरे इतने चीथड़े करेगा, इतने चीथड़े करेगा कि तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा..' शानदार डायलॉग।
अब बारी आती है तारा सिंह जी की, ट्रेलर में जब तारा सिंह पाकिस्तान पहुंच जाते हैं तो उन्हें ललकारा जाता है, उस वक्त हमारे सनी ***** का दमदार डायलॉग निकल कर आता है- 'अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले ना हिंदुस्तान में बसने का, तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाऐगा।'
फिल्म के ट्रेलर में एक और सनी देओल का बेबाक डायलॉग है, जिसमें सनी देओल पाकिस्तानी जनरल को जवाब देते हैं कि- 'कटोरा लेकर घूमोगे , भीख भी नहीं मिलेगी।'
Published on:
01 Aug 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
