
मधुबाला- मधुबाला ( madhubala ) बॅालीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक मधुबाला मुस्लिम परिवार से आती थी उनका असली नाम 'मुमताज बेगम जहां देहलवी' था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मधुबाला कर लिया था।

रीना रॉय - बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस रीना रॉय भी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं.। इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को हैं। रीना का असली नाम सायरा अली है। जिन्होंने एक्टिंग में आने के लिए नाम बदल लिया था।

तब्बू – बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस तब्बू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बहुत कम लोगों को पता है कि तब्बू भी मुस्लिम हैं और उनका असली नाम तब्सुम फातिमा हाशमी है। जिन्होंने फिल्म ‘हम नौजवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और आज हर कोई उनकी एक्टिग का फैन है।

मीना कुमारी - मीना कुमारी सिनेमाजगत की बेहतरीन अदाकाराओं में एक रही हैं। आपको बता दें कि मीना कुमारी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनका असली नाम महजबीं बानो था। मीना कुमारी ने महज 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।