
गांव से बेहद स्ट्रगल करके मुंबई शहर पहुंचे पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड के स्टार बन चुके हैं। हाल ही में उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ओह माय गॉड 2 आई जिसमें उनके शानदार अभिनय को साफ देखा जा सकता है। आइये जानते हैं पंकज त्रिपाठी की वो पांच फिल्में जिसने इन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया।
गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर को पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वह हर किसी का दिल जीत चुके हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप और जीशान कादरी ने डायरेक्ट किया है। यह एक क्राइम बेस्ड फिल्म है, जो धनबाद के कोयला माफिया और 1941 से 1990 तक तीन अपराधिक परिवार के बीच की लड़ाई और पॉलिटिक्स को दिखाती है।
मसान
यह एक बेहतरीन फिल्म है। मसान का मतलब होता है शमशान घाट। हर एक किरदार की अपनी-अपनी कहानी है। हर कोई समाज की बनाई परंपरा और रुढिवाद से लड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है। इसी के इर्द गिर्द यह फिल्म बनाई गई है।
मिर्जापुर
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक व्यापारी के किरदार में हैं जिसका नाम कालीन भैया होता है। कालीन भैया के किरदार को पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर में अमर कर दिया है। शायद ही कोई होगा जो इस वेब सीरीज में उन्हें रिप्लेस कर सकें।
मिमी
इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी एक ड्राइवर बने हैं जो कीर्ति सेनन को उस महिला से मिलवाते हैं जो सेरोगेट मदर बनने के लिए कीर्ति सेनन को पैसे देती है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की है। उनके एक्टिंग स्किल्स ने इस फिल्म में जान डाली है।
लूडो
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार एक गुंडे का होता है और उसे एक नर्स से प्यार हो जाता है। हमेशा की तरह अपने इस गुंडे और कॉमेडी किरदार को पंकज त्रिपाठी ने बड़े ही बखूबी से निभाया है। इस मूवी में पंकज के किरदार को बहुत पसंद किया गया।
पंकज त्रिपठी का जीवन आसान नहीं रहा है। बॉलीवुड तक पहुंचने का रास्ता कई गुना कठिन रहा। उन्होंने सारी मुश्किलें पार कर फिल्मों की दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया।
पंकज त्रिपाठी एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनके माता-पिता और कई भाई बहनों से भरा पूरा परिवार गांव में था। जब पंकज त्रिपाठी को काम काज में लगाने के लिए उनके बाबूजी ने ट्रैक्टर खरीदने की कोशिश की तो वे उसके लिए पैसे नहीं जुटा पाए।
ट्रैक्टर ने बना दिया एक्टर
एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि मैं ट्रैक्टर की वजह से एक्टर बना। हमारे पास ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं थे और अगर पैसे आ जाते और ट्रैक्टर खरीद लिया जाता तो मैं यहां नहीं आ पाता। 10वीं तक अगर ट्रैक्टर आ जाता तब मैं ट्रैक्टर ही चलाता और खेती ही करता। उन्होंने आगे कहा कि’ तो कभी कभी कोई चीज जिंदगी में नहीं होती है तो उसका मलाल होता है। लेकिन बाद में लगता है कि अच्छा हुआ नहीं हुआ।
Updated on:
17 Jan 2024 10:21 pm
Published on:
17 Jan 2024 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
