5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ पर हमले के 5 महीने बाद करीना ने का टूटा ‘सब्र का बांध’ , जानिए किसे बनाया निशाना

Kareena Kapoor And Saif Ali khan: सैफ अली खान पर हुए हमले ने उनके चाहने वालों को बिलकुल डरा दिया था। अब इस घटना के 5 महिने बाद करीना कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रोलिंग को लेकर कहा…

less than 1 minute read
Google source verification
सैफ पर हमले के 5 महीने बाद करीना ने का टूटा 'सब्र का बांध' , जानिए किसे बनाया निशाना

करीना कपूर ( फोटो सोर्स: करीना कपूर X)

Kareena Kapoor : सैफ अली खान पर 5 महीने पहले हुए हमले को लेकर करीना कपूर ने पहली बार इस हादसे पर बात की है, इस हमले ने उनके परिवार को अंदर से झकझोर दिया था। इससे उनके फैंस के साथ-साथ परिवार भी काफी डर गया था। करीना ने अपने दिए इंटरव्यू में बताया है कि इस हादसे से अभी तक वो उभर नहीं पाई है। साथ ही सैफ अली को 'आयरन मैन' बताते हुए चिंता जताई। उन्होंने अपने बच्चों बारे में और सोशल मीडिया के ट्रोलिंग पर भी खुलकर बात की।

इस हमले ने परिवार को अंदर से झकझोर दिया

करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में हाल में Mojo Story के साथ बात कर बताया कि कैसे सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से उनकी जिंदगी और बच्चों, तैमूर और जेह पर असर पड़ा। करीना कपूर ने आगे बताया कि 'सैफ अली खान अपने बच्चों के लिए आयरन मैन की तरह हैं। इस हादसे ने हम सबको झकझोर दिया था। पहले कुछ महीने हमारे लिए काफी टफ रहे।'

यह भी पढ़ें : शेफाली अकेली नहीं थीं… बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

ट्रोलिंग की बातों को बनाया निशाना

करीना कपूर ने इन सब के बाद ट्रोलिंग को लेकर भी जवाब दिया। इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये पूरी तरह बकवास था। इससे मुझे गुस्सा नहीं, बल्कि दुख हुआ। क्या लोग वाकई में यही देखना चाहते हैं? ये सोचकर दुख होता है कि हम किस युग में जी रहे हैं।' करीना ने आखिर में भगवान को धन्यवाद करते हुए कहा "हमने बहुत मुश्किल वक्त देखा, लेकिन अब धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है।" मैं ऊपरवाले पर भरोसा करती हैं कि मेरा परिवार अब सेफ है और हम नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।