1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब हीरो छोड़ विलेन की एंट्री पर सिनेमाघरों में बजी तालियां, अगर ना होते ये खलनायक तो बुरी तरह फ्लॉप होती ये फिल्में

बॉलीवु़ड कई ऐसी भी फिल्में देखी गई जिसमें विलेन , हीरो पर भारी पड़ता है।

2 min read
Google source verification
5-movies-where-villain-are-more-famos-then-hero

5-movies-where-villain-are-more-famos-then-hero

बॉलीवुड में आमतौर पर हीरो के किरदार काफी डिमांड में रहती है। उसकी एक एंट्री से पूरे हॉल में तालियां और सीटियां बजने लगती है। उसके बोले डायलॉग्स लेकर उसके डांस सभी फैंस को बेहद पंसद आते हैं। खास तौर पर जब हीरो, विलने की धुलाई करता है वो तो फिल्म का एपिक मोमेंट बन जाता है। हालांकि बॉलीवु़ड कई ऐसी भी फिल्में देखी गई जिसमें विलेन , हीरो पर भारी पड़ता है। उसका निभाया रोल दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. फना

फिल्म में काजोल ने कश्मीर की एक लड़की का किरदार निभाया है जो अंधी होती है। उसे दिल्ली में टूरिस्ट गाइड (आमिर खान) से प्यार हो जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है पता चलता है कि आमिर खान असल में आतंकवादी होता है। फिल्म में अपने किरदार से आमिर फैंस का दिल जीत लेते हैं।

2.ओमकारा

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म शेक्सपीयर के नाटक ओथेलो पर आधारित है। फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया है। इस फिल्म से सैफ अली खान ने अपनी झोली में अवॉर्ड भी बटोरा।

3.वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई

मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित इस मूवी में अजय देवगन ने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया था। जोकि मुंबई का डॉन होता है। वहीं इमरान हाशमी डॉन बनने की चाहत रखते हैं। धीरे-धीरे दोनों के बीच मतभेद बढ़ जाता है और इमरान हाशमी, अजय देवगन का कत्ल कर देते हैं।

4.पद्मावत

इस फिल्म की रिलीज से पहले देश में काफी बवाल मचा था। मूवी में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया । फिल्म में उनका लुक और एक्टिंग की काफी प्रंशसा हुई।

5.रोमियो अकबर वाल्टर
जॉन अब्राहम की यह फिल्म इस साल रिलीज हुई है। फिल्म में जॉन एक जासूस का किरदार निभाते हैं जो फिल्म का अंत होते-होते निगेटिव रोल में चले जाते हैं।