13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500-1000 NOTES BANNED: बॉलीवुड के सर्किट ने मोदी के फैसले को बताया गलत

पीएम मोदी के फैसले के विरोध में अरशद वारसी की ओर से किए गए ट्वीट सुर्खियां बटोर रहे हैं...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Nov 11, 2016

ARSHAD

ARSHAD

मुंबई। एक ओर जहां अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स 500 और 1000 के नोट बंद करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं बॉलीवुड में सर्किट के नाम से मशहूर अरशद वारसी एक अलग ही राग अलाप रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के फैसले के विरोध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। आप अरशद के ट्वीट पढ़ेंगे, तो लगेगा, जैसे उन्हें मोदी के फैसले से बहुत बड़ा झटका लगा है। सवाल यह भी उठता है कि अरशद ने ट्वीट के जरिए जो बातें कहीं, वह उनकी खुद की निजी राय है या फिर किसी खास विशेष की जुबां बनकर यह सब कह रहे हैं।

-अरशद ने एक ट्वीट में लिखा, 'ईओडब्लू (EOW- इकॉनमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स जमाकर कमाए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिया और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।'

-अरशद ने आगे ट्वीट किया, 'मोदी जी अगर आप सच में देश में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी वाइट मनी वापस मिल सकती है?'

-अरशद यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा, 'एक बेईमान कंपनी को सरकार देश में व्यापार करने की इजाजत दे देती है और टैक्स भरने वाले आम लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। आखिर न्याय कहां है?' अरशद आगे कहते हैं, 'अगर मैं गलत हूं, तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम श्वह्रङ्ख को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वे पैसे क्रिमिनल्स से मिले हैं।'

-अरशद वारसी इस पूरे मुद्दे पर इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्होंने आखिर में ट्वीट कर लिखा, 'मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मौज लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को अपना पायदान बनाना बंद करें।'

-अरशद ने यह भी तंज कसा है, 'ब्लैक मनी के खात्मे के बाद, मैं अचानक खुद को अमीर महसूस कर हूं।'

-इससे पहले अरशद अपने ट्विटर पर यह भी लिख चुके हैं, 'तानाशाह जैसी प्रवृत्ति रखने वाले लोग आज नेता बने हुए हैं।'












ये भी पढ़ें

image