
National Film Awards 2023: केंद्र सरकार ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजेताओं के नामों का ऐलान किया है। राष्ट्रीय एकता बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवार्ड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दिया गया है। फिल्म को अवार्ड दिए जाने का जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मजाक उड़ाया है। उमर ने फिल्म को अवार्ड मिलने की खबर को शेयर करते हुए राष्ट्रीय एकता लिखकर जोर से हंसने वाला इमोजी बनाया है।
द कश्मीर फाइल्स अपनी कहानी के लिए काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म की स्टोरीलाइन की कश्मीर के नेताओं ने आलोचना की थी और इसे एकपक्षीय बताया था। अब फिल्म को अवार्डज मिलने पर फिर से नेशिल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर तंज किया है।
नेशनल अवार्ड्स की बात की जाए तो बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अल्लू अर्जुन को मिला है। वहीं आलिया भट्ट और कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इनाम मिला है। बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब रॉकेट्री को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड निखिल महाजन को दिया गया है। बेस्ट हिंदी फिल्म सरदार उधम सिंह को मिला है।
Published on:
24 Aug 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
