21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miss Universe और Miss India जीतने वाली 9 हसीनाएं, जो है बॉलीवुड की सुपरस्टार

भारत की हरनाज़ संधू के सिर 'मिस यूनिवर्स 2020' का ताज सजा है। संधू ने ये ताज जीतकर कर किसी को गौरवान्वित कर दिया है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ है। मिस वर्ल्‍ड और मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोग‍िताओं का सिल्‍वर स्‍क्रीन से गहरा नाता रहा है। न सिर्फ बॉलिवुड बल्‍क‍ि हॉलिवुड में भी ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीतकर हसीनओं ने समय-समय पर राज किया है। सिर्फ हिंदी सिनेमा की बात करें तो जीनत अमान (Zeenat Aman) से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutta) तक मिस वर्ल्‍ड, मिस यूनिवर्स या मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं।

3 min read
Google source verification
aishwarya_rai_bachchan.jpg

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, मिस वर्ल्‍ड बॉलिवुड की सबसे खूबसरत ऐक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने 1994 में मिस वर्ल्‍ड का ताज जीता था। ऐश्‍वर्या ने बाद में फिल्‍मों में आने का फैसला किया और मण‍िरत्‍नम की तमिल फिल्‍म 'इरुवर' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। इसके बाद उन्‍होंने बॉबी देओल के साथ 'और प्‍यार हो गया' से बॉलीवुड डेब्‍यू किया।

juhi_chawla.jpg

जूही चावला, मिस इंडिया यूनिवर्स जूही चावला ने 1984 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीता था। उसी साल 'मिस यूनिवर्स' कॉन्‍टेस्‍ट में जूही को 'बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम अवॉर्ड' मिला था। जूही ने 1986 में फिल्‍म 'सल्‍तनत' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था।

jeenat_aman.jpg

जीनत अमान, मिस एश‍िया पेसिफ‍िक 19 साल की उम्र में जीनत ने मिस इंडिया और मिस एशिया पेस‍िफिक का ख‍िताब जीता था। 1970 में ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीतने के बाद जीनत ने उसी साल 'द इविल विदइन' फिल्‍म से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म में उनके साथ देव आनंद थे। जीनत को पहली बड़ी सफलता 'हरे राम हरे कृष्‍णा' फिल्‍म से मिली थी।

lara_dutta.jpg

लारा दत्ता, मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। इससे पहले 1997 में वह मिस इंटरकॉन्‍ट‍िनेंटल का ख‍िताब भी जीत चुकी थीं। साल 2003 में लारा दत्ता ने अक्षय कुमार के अपॉजिट 'अंदाज' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था।

dia_mirza.jpg

दीया मिर्जा, मिस इंडिया पेस‍िफिक दीया मिर्जा साल 2000 में मिस इंडिया कॉन्‍टेस्‍ट की फर्स्‍ट रनरअप रहीं। उन्‍होंने उसी साल मिस इंडिया पेसिफिक का ताज जीता। एक साल बाद 2001 में दीया ने सिनेमाई पर्दे पर दस्‍तक दी। उनकी डेब्‍यू फिल्‍म आर. माधवन के साथ 'रहना है तेरे दिल में' थी।

neha_dhupia.jpg

नेहा धूपिया, मिस इंडिया नेहा धूपिया ने 2002 में मिस इंडिया का टाइटल जीता। वह मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही थीं। नेहा ने 2003 में अजय देवगन के अपॉजिट 'कयामत' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था।

priyanka_chopra.jpg

प्रियंका चोपड़ा, मिस वर्ल्‍ड साल 2000 में मिस वर्ल्‍ड का ताज प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम किया। प्रियंका ने 2003 में सनी देओल के साथ 'द हीरो' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। उसी साल लारा दत्ता और अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्‍म 'अंदाज' भी रिलीज हुई।

sushmita-sen.jpg

सुष्‍म‍िता सेन, मिस यूनिवर्स साल 1994 में भारत के लिए यादगार रहा था। ऐश्‍वर्या राय ने जहां 'मिस वर्ल्‍ड' का ताज जीता, वहीं सुष्‍म‍िता सेन ने मिस यूनिवर्स का ख‍िताब जीता था। 18 साल की उम्र में सुष्‍म‍िता ने देश का नाम रौशन करने के बाद 1996 में 'दस्‍तक' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था।

manushichillar.jpg

मानुषी छ‍िल्‍लर, मिस वर्ल्‍ड मानुषी छ‍िल्‍लर ने 2017 में मिस वर्ल्‍ड का ताज जीता। मानुषी अब फिल्‍मों में डेब्‍यू की तैयारी कर रही हैं। वह यशराज फिल्‍म्‍स की 'पृथ्‍वीराज' में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।