8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

91 साल की आशा भोसले का डांस मूव्स वायरल, ‘तौबा तौबा’ गाने पर लूटी महफिल

Asha Bhosle: आशा भोसले ने 91 की उम्र में 'तौबा तौबा' गाने पर कमाल की परफॉर्मेंस दी है। उनके डांस मूव्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वायरल वीडियो-

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 30, 2024

Asha Bhosle Viral Video

Asha Bhosle Viral Video

Asha Bhosle: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने 91 की उम्र में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। उनका सोशल मीडिया पर 'तौबा तौबा' गाने पर डांस मूव्स तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें करण औजला के हिट सॉन्ग 'तौबा तौबा' को बेहतरीन अंदाज में गाते और थिरकते देखा जा सकता है।

'तौबा तौबा' पर लोगों को झूमने पर किया मजबूर

दुबई में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिट 'तौबा तौबा' को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में स्टेज पर हाथ में माइक के साथ खड़ी दिखीं। करण औजला के गाने को गाने के बाद भोसले ने इस पर एक स्टेप भी किया।

'तौबा तौबा' गाने को करण औजला ने कंपोज किया है। इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है। ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' का गाना है।

करण औजला: संगीत की देवी ने गाया ‘तौबा तौबा’

करण औजला ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे एक यादगार पल बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, “आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया। खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है।

उन्होंने आगे बताया, "इस गाने को न केवल प्रशंसकों बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया।"

उन्होंने एक अन्य स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे (तौबा तौबा गाने को) 27 साल की उम्र में लिखा था। उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया।"

सोनू निगम और आशा भोसले का दुबई में धमाकेदार प्रदर्शन

आशा भोसले और सोनू निगम ने रविवार को दुबई में एक लाइव परफॉर्म के लिए टीम बनाई। निगम और भोसले ने दुबई के कोका-कोला एरिना में प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएमई एंटरटेनमेंट ने और बीएनडब्ल्यू डेवलपमेंट्स एवं बुर्ज मेफेयर रियल एस्टेट ने प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर का होटल में मिला शव, कमरे से आ रही थी बदबू