
,,,,,,
सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज 79वीं बर्थ एनिवर्सरी है। और आज इतने अच्छे अवसर को खास बनाते हुए यह ऐलान किया गया है कि उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाई जाएगी।प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने राजेश खन्ना की बायोपिक बनाने का जिम्मा अपने सर उठाया है। फिल्म बेस्ट सेलर नॉवलिस्ट गौतम चिंतामणि की किताब 'Dark Star: The Loneliness Of Being Rajesh Khanna' पर बेस्ड होगी।
प्रोजेक्ट के बारे में प्रोड्यूसर निखिल ने कहा, 'हां, मैंने गौतम चिंतामणि की किताब 'डार्क स्टार' के राइट्स ले लिए हैं और फिल्म बनाने के लिए मेरी फराह खान से बातची हो गई है। हम इस फिल्म की जल्द ही शुरु कर देगे।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज राजेश खन्ना पर एक बायोपिक बन रहा है, जिसने लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और खास तौर से महिलाओं के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी।निखिल ने कहा, 'अभी मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। जब भी इस बारे में कोई मेजर डेवलपमेंट होगा तो मुझे जानकारी शेयर करने में खुशी होगी आप लोगों से क्योंकि मैं राजेश खन्ना की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।राजेश खन्ना बहुत सरल इंसान थे। उन्होनें अपनी करियर के लिए काफी मेहमत की है।फराह खान जो कि इस फिल्म की निर्देशक हो सकती हैं, उन्होंने कहा मैने यह किताब पढ़ी है। और मुझे यह किताब बहुत ज्यादा पंसद आई है।
Updated on:
28 Dec 2021 05:04 pm
Published on:
28 Dec 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
