बॉलीवुड

रवीना टंडन के नाम से नवाज शरीफ को भेजा गया था बम, जाने फिर क्या हुआ

भारत और पाकिस्तान के बीच हुई (Kargil War) से जुड़ा एक ख़ास बात हैं। उस वक़्त पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ (Nawaz Sharif) को एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के नाम से एक बम भेजा गया था। इस बम पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम लिखा था।

2 min read

कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई के बीच 1999 के दौरान कश्मीर के कारगिल ज़िले में हुआ था। इस युद्ध में दोनों देशों के कई जवानों की जान भी गई थी। इसे स्टोरी में आज हम आपको एक क़िस्सा बताने जा रहे हैं दरअसल वो क़िस्सा यह था कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को बम भेजा गया था। और बम भेजने वाले का नाम रवीना टंडन लिखा हुआ था।

उस बम पर यह लिखा था कि “ रवीना टंडन की ओर से नवाज़ शरीफ़ के लिए”। इतना ही नहीं बम पर कुछ सिब्बल से बने हुए थे जैसे की बम पर दिल और एक तीर भी बनी हुई थी। भारत की ओर से उठाए गए इस क़दम के बारे में रवीना टंडन को बिलकुल भी ख़बर नहीं थी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ख़ुलासा किया है कि उन्हें इसके बारे में बिलकुल भी पता नहीं था। साथ ही उन्होंने बम पर बनी तस्वीरों को बहुत बार देखा।

हालांकि हम आपको बता दें इस बम की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी। रवीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि “ अगर कोई चीज़ बात करने पर सुलझाई जा सकती है तो कृपया करके उसे बातों से ही ठीक कर लें। खून खराबा करने से ना तो इधर के लोगों का भला हैं और न ही उधर के लोगों का।

रवीना टंडन ने इस मामले पर कहा “ अगर कोई मां अपने बेटे या फिर पति को खो रही है तो किसी को भी इस बात पर गर्व नहीं करना चाहिए। एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि अगर मुझे बॉर्डर पर अपने देश के लिए रक्षा करने के लिए खड़ा होना पड़ता तो दे दो मेरे हाथ में बंदूक मैं वहीं खड़ी हो जाऊंगी।

आपको बता दें कि कारगिल युद्ध के समय रवीना टंडन बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी। उनकी अदाओं के दीवाने सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में थे। वही कहा यह भी जाता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ भी एक्ट्रेस रवीना टंडन की एक्टिंग के दीवाने थे।

कारगिल युद्ध के दौरान कई सैनिक शहीद भी हुए थे। ऐसे में जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से अपने फौजियों की शवों को मांगा था तो पाकिस्तान के सैनिकों से यह जवाब आया था की आप अपने वहां से रवीना टंडन या माधुरी दीक्षित को भेज दो हम उन्हें शव दे देंगे।

हालांकि यह बात जानकर आपको हैरानी होगी की फ़िल्म ‘शेरशाह’ के दौरान भी पाकिस्तान के सैनिकों ने यह कहा था कि माधुरी दीक्षित हमें दे दो हम यहां से चले जाएंगे।

Updated on:
27 Jan 2022 04:42 pm
Published on:
27 Jan 2022 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर