मुंबई। फिल्म रईस की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म का पिछले दिनों ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें सनी लियोनी की हल्की-सी झलक देखने को मिली। इसमें सनी ने लैला मैं लैला गीत पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। बताया जा रहा है कि एक-एक करके फिल्म के सभी गाने रिलीज कर दिए जाएंगे, लेकिन सनी का यह आइटम नंबर आपको सिनेमा हॉल में ही देखने को मिलेगा। लेकिन यदि शाहरुख खान ने मंजूरी दे दी, तो उससे पहले सनी लियोनी को लोग इस गीत पर ठुमके लगाते देख सकते हैं। जी हां, एक होटल ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के अवसर पर सनी को इस काम को करने के लिए 4 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं। हम आपको बता दें कि सनी को इतनी बड़ी रकत हासिल करने के लिए लैला मैं लैला पर लाइव परफॉर्मेंस देनी होगी। सनी के पास एक 4 करोड़ रुपए कमाने का मौका अच्छा है, लेकिन क्या रईस के निर्माता व एक्टर शाहरुख खान सनी को यह काम करने की इजाजत देंगे?