14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आखिर पलायन कब तक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ‘मर्डर मिस्ट्री’ से संबंधित है कहानी

Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release: 'आखिर पलायन कब तक' का तांडव मचाने वाला 2:16 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जो पलायन पर आधारित है। 'द कश्मीर फाइल्स' 'द केरला स्टोरी' उन चुनिंदा फिल्मों में से एक हैं। लोगों ने ट्रेलर को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है? मूवी कब देखने को मिलेगी, चलिए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Mall

Feb 06, 2024

aakhir_palaayan_kab_tak_trailer_release.jpg

Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release

Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release: बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जो पलायन पर आधारित है। 'द कश्मीर फाइल्स' 'द केरला स्टोरी' उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है। इस तरह के रियलस्टिक मूवी को जब लोगों ने देखा तो खूब सराहना की थी। अब ऐसी ही एक मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। मूवी का नाम “आखिर पलायन कब तक” है। जिसका ट्रेलर आज सोमवार को ‘जी म्यूजिक कंपनी’ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। जिसके बाद यूट्यूब पर देखने वालों का तांता लग गया हो। लोगों ने ट्रेलर को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है? मूवी कब देखने को मिलेगी, चलिए आपको बताते हैं।

तांडव मचाने वाला 2:16 मिनट का ट्रेलर रिलीज
'आखिर पलायन कब तक' का तांडव मचाने वाला 2:16 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह मूवी 16 फ़रवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। मूवी पलायन और मर्डर मिस्ट्री से सम्बंधित है। फिल्म को वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म के लीड रोल में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता राजेश शर्मा, भूषण पट्टियाल, गौरव शर्मा, धीरेंद्र द्विवेदी, चितरंजन गिरि और सोहानी कुमारी नज़ारे आएंगे। वहीं फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशक मुकुल विक्रम जी हैं।

लोगों ने मूवी देखने का ट्रेंड बदल लिया
फिल्मों के चुनाव पर गौर करें तो लोगों ने मूवी देखने का ट्रेंड लगभग बदल लिया है। अब लोगों को प्यार-मोहब्बत, मारपीट जैसी मूवी कम पसंद आ रही है। लोग अब परंपरागत मूवी से हटकर कुछ नया देखने को आतुर हैं। यही वजह है, कि साउथ सिनेमा अब हिंदी सिनेमा को पीछे छोड़ रहा है! लोग अब साउथ की मूवी में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं। ऐसे में संभवतः कयास यह लगाए जा रहे हैं, कि इस मूवी में कुछ हटके देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: सर्द रातों में लिपलॉक करती नजर आईं नेहा धूपिया, देखें वायरल तस्वीरें