23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 8 साल बाद संजीदा शेख और आमिर के रिश्ते में आई तल्खी, दिया बड़ा बयान

Hot Couple Aamir And Sanjeeda : नच बलिए की पॉपुलर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख का रिश्ता खतरे में संजीदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज किया है पोस्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Hot Couple Aamir And Sanjeeda

Hot Couple Aamir And Sanjeeda

नई दिल्ली। आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) का नाम टीवी इंडस्ट्री के हॉट कपल्स (hot couple) में शुमार है। लोग आज भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। इससे 8 साल पुराने रिश्ते की नींव खोखली पड़ती दिखाई दे रही है। ऐसे में संजीदा के बयान ने रिश्तों (break up) में आई दूरियों की खबर को और पुख्ता कर दिया है।

संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट में लिखा,'मैं अपनी प्राइवेसी और निजी जिंदगी को तवज्जो देती हूं।' ऐसे में माना जा रहा है कि संजीदा अपने रिश्ते को लेकर दुनिया को कुछ बताना चाहती हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ समय दोनों के रिश्ते में आई तल्खी की खबर तब सामने आई थी जब संजीदा लंदन से अपने शूट से वापस आकर सीधे अपनी मां के घर चली गई थीं।

मालूम हो कि आमिर और संजीदा ने एक साथ 'क्या दिल में है' और रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन तीन' में काम किया था। इसके अलावा इस मशहूर जोड़ी ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया। आमिर ने 'ये क्या हो रहा है?', 'राख' और 'आई हेट लव स्टोरी' फिल्म में काम किया। वहीं संजीदा ने 'बागबान', 'पंख' और 'नवाबजादे' फिल्म में नजर आईं। दोनों ने आठ साल पहले एक-दूसरे से शादी की थी। बताया जाता है कि सेरोगेसी के जरिए उनकी एक बेटी भी है।