21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ‘लाल स‍िंह चड्ढा’ का ‘बच्‍चन पांडे’ से नहीं होगा सामना, नई रिलीज डेट आई सामने

नीरज ने बताया कि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे कबीर खान बहुत ही प्रोफेशल डायरेक्टर हैं और उनका काम करने का तरीका बहुत अच्छा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 27, 2020

 अब 'लाल स‍िंह चड्ढा' का 'बच्‍चन पांडे' से नहीं होगा सामना, नई रिलीज डेट आई सामने

अब 'लाल स‍िंह चड्ढा' का 'बच्‍चन पांडे' से नहीं होगा सामना, नई रिलीज डेट आई सामने

इस साल कई बड़ी फिल्मों के बीच बॅाक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा। इस साल के अंत में र‍िलीज होने वाली आमिर खान की 'लाल स‍िंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'बच्‍चन पांडे' पहले एक ही दिन रिलीज होने वाली थीं। लेकिन अब साफ हो गया है क‍ि दोनों फ‍िल्‍में आ‍पस में नहीं भ‍िड़ेंगी।

इस बात की जानकारी खुद आमिर खान ने ट्विटर के जरिए दी। उन्‍होंने लिखा क‍ि वह अक्षय कुमार को शुक्र‍िया कहना चाहते हैं क‍ि उनके कहने पर मिस्टर खिलाड़ी ने फ‍िल्‍म 'बच्‍चन पांडे' की रिलीज डेट बदल दी। मैं उनकी फ‍िल्‍म को शुभकामनाएं देता हूं।

गौरतलब है कि अक्षय स्टारर फिल्म 'बच्‍चन पांडे' 2014 में आई मूवी वीरम का रीमेक है। इसमें स्टार एक्ट्रेस कृति सेनन के अपोजिट दिखाई देंगे।

वहीं आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में आई टॉम हैंक्‍स की फ‍िल्‍म फॉरेस्‍ट ग्रंप का रीमेक है। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, व‍िजय सेतुपति और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।